लखनऊ : समाजवादी पार्टी से निकले गए राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कि है. आरएसएस कि तारीफ करते हुए उन्होंने अमर सिंह ने कहा कि आरएसएस अवसरवादी राजनीति में विश्वास नहीं करता है और सभी राजनीतिक दलों को उससे सबक लेना चाहिए.
अमर सिंह ने ट्विटर पर एक विडियो संदेश जारी कर कहा, 'मैंने अपना सारा जीवन समाजवादी पार्टी को दे दिया लेकिन एसपी की 25वीं सालगिरह मनाई गई तो स्वयं मुलायम सिंह ने कहा कि आपका योगदान तो बहुत है लेकिन आपके आने से अखिलेश नाराज हो जाएगा. मैं बहुत दुख के साथ आपको सलाह देता हूं कि आप लखनऊ के कार्यक्रम में न आएं.'
I would like to express my gratitude to @RSSorg & i feel they do not believe in politics of opportunism. Other political parties should learn a lesson from them @samajwadiparty @yadavakhilesh @INCIndia pic.twitter.com/BQaUO6et24
— Amar Singh MP (@AmarSinghTweets) June 8, 2018
उन्होंने कहा, 'चंद दिनों की पहचान में मैंने पाया कि आरएसएस को बदनाम किया जाता है. आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारी ने मेरा बहुत सम्मान किया. मुझे मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया और सम्मानित किया. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी संघ की यह विशिष्टता देखी होगी कि संघ किसी को अपनाता नहीं है.' अमर सिंह ने कहा, 'मैं आरएसएस के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहूंगा और मैं यह महसूस करता हूं कि वे अवसरवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं. अन्य राजनीतिक दलों को उनसे सबक सीखना चाहिए.'
अंग्रेजों के अधीन आरएसएस ने तिरंगे का सम्मान नहीं किया- कांग्रेस
लगता है RSS में फोटोशॉप की ट्रेनिंग भी दी जाती है...
आरएसएस और बीजेपी को राजधर्म की याद