लखनउ : समाजवादी पार्टी में उपजे विवाद से अमर सिंह ने दुःख जताया है। अमर सिंह को इस बात की भी पीड़ा है कि उन्हें अखिलेश गुट की तरफ से खलनायक की तरह पेश किया जा रहा है। उनका कहना है कि मैं न तो अखिलेश का विरोधी हूं और न ही उन्होंने सपा को तोड़ने का कभी प्रयास किया। वे स्वयं यह चाहते है कि बाप बेटे का विवाद समाप्त हो जाये।
गौरतलब है कि टिकट बंटवारे को लेकर सपा कुनबे में घमासान मचा हुआ है। सपा की मौजूदा स्थिति पर अमर ने दुःख जताते हुये मुलायम सिंह यादव को बेहैसियत करार दिया। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ही पार्टी का भला सोचा है। अमर सिंह ने सपा के एक वरिष्ठ नेता का नाम लिये बगैर निशाना साधा और कहा कि जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे है, वे पहले अपने गिरेबां में झांककर देख लें। अमर ने यह भी कहा है कि मुझ पर आरोप लगाने वाले जांच करा लें कि कौन सच्चा है और कौन झूठा।