आज यानी 20 जुलाई 2020, को सोमवार है और आज हरियाली अमावस्या है. ऐसे में श्रावण मास की आने वाली हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व बताया जाता है और इस अवसर पर शिव पूजन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में इस दिन मंदिरों में पवित्र जल से शिवाभिषेक, महारुद्राभिषेक से भोलेनाथ को प्रसन्न करने से विशेष पूजन से अच्छा फल मिलता है. वहीं कहा जाता है इस दिन तीर्थक्षेत्र व पवित्र नदी तटों पर स्नान एवं दान करना पुण्यदायी होता है. इसी के साथ हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव की आराधना राशि के अनुसार करना चाहिए. अब आइए हम आपको बताते हैं राशि के अनुसार आज किये जाने वाले उपाय.
हरियाली अमावस्या पर शिवजी की आराधना :-
* मेष राशि वाले जातक भगवान शिव का गाय के दूध से अभिषेक करें.
* वृषभ राशि वाले जातक भगवान शिव को 5 सफेद पुष्प अर्पित करें.
* मिथुन राशि वाले जातक भोलेनाथ को 11 बिल्वपत्र चढ़ा सकते हैं.
* कर्क राशि वाले जातक भगवान शिव को पंचामृत चढ़ा सकते हैं.
* सिंह राशि वाले जातक शंकरजी को 3 धतूरे चढ़ा सकते हैं.
* कन्या राशि वाले जातक काली गाय को गुड़ खिला सकते हैं.
* तुला राशि वाले जातक शिवजी का दूध से अभिषेक करें.
* वृश्चिक राशि वाले जातक शिव जी को 5 बिल्वपत्र चढ़ाएं.
* धनु राशि वाले जातक शिवजी को 108 बिल्वपत्र चढ़ा सकते हैं.
* मकर राशि वाले जातक शिवजी को 5 प्रकार की मिठाई चढ़ाये.
* कुंभ राशि वाले जातक भोलेनाथ को शहद अर्पित करें.
* मीन राशि वाले जातक शिवजी को 5 पीली वस्तु चढ़ाएं.
सोमवती अमावस्या 2020: कोरोना के चलते हरिद्वार में अस्थि विसर्जन और गंगा स्नान पर लगी रोक
नाग पंचमी 2020 : इस मुहूर्त में करें नाग देवता का पूजन
सावन 2020 : सावन के तीसरे सोमवार पर करें रुद्राभिषेक, होंगे ये अद्भुत लाभ