यह दुनिया खबसूरत लोगों से और खूबसूरत कलाकृतियों से भरी हुई हैं, बस देखने वाले का नज़रिया सुन्दर होना चाहिए. कोई सूरत से खूबसूरत हैं तो कोई सीरत से. दुनियाभर में कई ऐसी अद्भुत बील्डिंग हैं, जो अपने आप में खूबसूरती का एक अलग ही नमूना हैं और इस तरह से वह हर किसी का भी ध्यान खींच लेती हैं. ये पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र होती है जिसे इन्हें प्रतिभा और मेहनत का संगम कहा जा सकता है.
1. चीन का पियानो हाउस : पियानो व वॉयलिन के आकार की इस बील्डिंग का निर्माण वर्ष 2007 में हुआ था और इसे सिर्फ घांस से बनाया गया है. पारदर्शी वॉयलिन में एसकेलेटर्स व स्टेयरकेस हैं, जिनसे मुख्य पियानो भवन में एंट्री की जाती है. यह स्ट्रक्चर हेफेई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी ने डिजाइन किया है. इस अर्बन प्लानिंग एग्जीबिशन हॉल में शहर के नए कृषि प्रोजेक्ट्स वाली योजनाओं को डिसप्ले किया जाता है.
2. द क्रूक्ड हाउस (सोपोट, पोलैंड)
3. द डांसिंग हाउस (प्राग, चेक गणराज्य
4. वंडरवक्र्स (ओरलेंडो, अमेरिका)
5. यूएफओ हाउसेज (न्यू ताईपे सिटी, ताईवान)
6. शू हाउस (हैलम, पेनसिलवेनिया)
7. फोरेस्ट स्पाइरल-हंडर्टवासर बील्डिंग (डम्र्सएट, जर्मनी)
कहीं पर बड़ा सा जूता बना हुआ तो कही एक उड़नतश्तरी बनी हुई हैं, कहीं एक घर उल्टा प्रतीत हो रहा हैं तो कहीं ऐसा लग रहा है कि बिल्डिंग को किसी ने पिचका दिया हो. आर्किटेक्चर के इन बेहतरीन नमूनों को देख आपके मुँह से निकलल जाएगा 'Wao '.
जब नए लुक में खुद को ही नहीं पहचान पाए ये जनाब