दिल्ली पुलिस का कमाल, मेक्सिको जाकर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दबोचा

दिल्ली पुलिस का कमाल, मेक्सिको जाकर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दबोचा
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मेक्सिको के पास से पकड़ लिया है. सू्त्रों के अनुसार, दीपक बॉक्सर FBI की मदद से दबोचा गया है. गैंगस्टर दीपक पर दिल्ली पुलिस ने 3 लाख का ईनाम रखा हुआ था. बीते कई दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मेक्सिको में उसकी खोजबीन कर रही थी.

सूत्रों ने बताया है कि दीपक बॉक्सर को एक दो दिन में भारत लाया जा सकता है. बता दें कि, देश से बाहर जाकर दिल्ली पुलिस ने पहली दफा किसी गैंगस्टर को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस को सिविल लाईंस में बिल्डर और होटल मालिक अमित गुप्ता मर्डर केस में गैंगस्टर की तलाश थी. दीपक पर इसके अलावा और भी कई केस दर्ज हैं. दीपक बॉक्सर को दिल्ली-NCR के शीर्ष गैंगस्टर्स में गिना जाता है. रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद वह गोगी गैंग का मुखिया बन गया था. गोगी की अदालत परिसर के अंदर ही हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि दीपक ने यूपी के मुरादाबाद में रवि अंटिल के नाम से नकली पासपोर्ट बनवाया था. इसके बाद यह 29 जनवरी को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर मोक्सिको रवाना हो गया था.

वर्ष 2016 में दीपक ने बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस हिरासत से गोगी को छुड़वाया था, इसी के बाद से यह सुर्ख़ियों में आ गया. वर्ष 2018 में दीपर के गैंग पर मकोका के तहत कार्रवाई भी की गई. इस दौरान पर निरंतर कई अपराधों में शामिल रहा. दो हत्याओं, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को GTB अस्पताल से पुलिस हिरासत से भगाकर ले जाने में भी दीपक की तलाश थी. दीपक हरियाणा के गन्नौर कस्बे का निवासी है.

'पहले की घटनाओं से सीखना ही एक रास्ता है..', ICDRI Conference 2023 में बोले पीएम मोदी

'जज को सजा देने से पहले सोचना था..', मानहानि केस दाखिल होने के 4 साल बाद राहुल गांधी को मिला नया तर्क

शाहरुख़ सैफ ने ट्रेन में लगाई आग, 3 लोग जिन्दा जल गए, 8 बुरी तरह झुलसे

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -