भारत के कई घरों में मौजूद है Amazon Echo , जानिए रिव्यु
भारत के कई घरों में Amazon Echo को हम देख सकते हैं. इस IoT स्मार्ट स्पीकर में Amazon Alexa वॉयस असिस्टेंस दिया गया है, यही वजह है कि कई प्रोफेशनल्स इस डिवाइस को अपने कैलेंडर को मैनेज के लिए इस्तेमाल करत हैं. वहीं, घरों में रहने वाले बच्चों को Alexa से बातें करना काफी पसंद है. Amazon Echo और Amazon Echo dot के बाद Amazon Echo Show को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है. HD डिस्प्ले पैनल भी Amazon Echo Show में इन सब वॉयस कमांड फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है.
एक रेग्युलर स्मार्ट Amazon Echo Show केवल होन स्पीकर नहीं है. इसके दिल में एक छोटा सा स्पीकर आपको मिलता है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका बड़ा डिस्प्ले है. इस Echo Show को आप काफी पसंद कर सकते हैं. यह केवल बोरिंग सा दिखने वाला स्मार्ट स्पीकर नहीं है, यह आपके लिविंग रूम के आकर्षण का केन्द्र बन सकता है. Echo Show में वॉयस कमांड के जरिए अपनी मनपसंद म्यूजिक सुनने के अलावा आपके घर को स्मार्ट होम इसके कई यूनिक फीचर्स आसानी से बना सकते है.
उसके फीचर्स के बारे में किसी भी डिवाइस को खरीदने से पहले जरूर पता होना चाहिए. इन फीचर्स को बताने से पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि Echo Show को भारत में Rs 22,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस Alexa पावर्ड डिवाइस Echo Show में 10-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जो टच रिस्पॉन्सिव है. इसके डिस्प्ले में 1280 x 800 720p का HD रिजोल्यूशन मिलता है. ऑडियो के लिए इसमें 2-इंच का पेसिव बेस रेडिएटर के साथ नियोडाइमियम ड्राइवर दिया गया है. इसके अलावा आप चाहें तो इसको पर्सनलाइज्ड इक्वलाइजर सेटिंग्स भी कर सकते हैं. इसका वजन 1765 ग्राम है और इसमें एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है जो वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर उपयोग कर सकता है.