अमेजॉन इंडिया अब अपने उपभोक्ताओं को खुश करने के लिए डैमेज अलाउंस देगी. यह डैमेज एलाउनेंस कंपनी पोटेंशियल डैमेज को कवर करने के लिए दे रही है. कंपनी ने कहना है की यह विक्रेताओं को प्रत्येक यूनिट की बिक्री मूल्य के लिए एक निश्चित प्रतिशत का भुगतान करेगा.
इन चीजों पर मिलेगा अलाउंस
इस संबंध में अमेजॉन इंडिया के अधिकारी ने बताया है कि हमने इस चैनल पर गुड सेलर एक्सपीरियेंस को जारी रखने के लिए कुछ कैटेगरी पर 'सेलर फ्लेक्स' के रुप में डैमेज अलाउंस शुरु किया है. फिलहाल, यह अलाउंस कपड़ा, जूते, घड़ी और लगेज कैटेगरी के प्रोडक्ट के लिए दिया जा रहा है. यह भत्ता सेलर फ्लेक्स प्रोग्राम के माध्यम से बेचने वाले सेलर्स पर ही लागू होगा.
क्या है सेलर्स फ्लेक्स प्रोग्राम
सेलर्स फ्लेक्स एक ऐसा प्रोग्राम है जहां अमेजॉन थर्ड पार्टी सेलर्स के स्वामित्व वाली सुविधाओं पर जैसे इनवेंटरी मैनेजमेंट, क्वालिटी कन्ट्रोल, पैकेजिंग और शिपिंग को रेप्लिकेट्स करता है. इससे अमेजॉन के गोदाम में सेलर्स के शिपिंग इन्वेंट्री की लागत कम हो जाती है.
फेसबुक पर अब फोटो उपलोड करने व टैग करने पर लेनी होगी इजाजत
20 अप्रैल से अमेजन में मिलेगा Honor 8 प्रो
Lephone W7 स्मार्टफोन की गुणवत्ता