भारतीय ग्राहको के लिए हाल ही मे शुरू हुई, Amazon Fab Fest मे पर वह ऑफर जिसने लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया या जो ऑफर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था Oneplus 6T पर प्राइज कट. पहले तो Oneplus 6T पर मिल रहा प्राइज कट, सिर्फ सेल में ही उपलब्ध था, लेकिन अब सेल खत्म होने के बाद भी Oneplus 6T कम कीमत पर ही बिक रहा है. रिटेलर साइट पर फोन अब भी Rs 34,999 में मिल रहा है. आपको बता दें, Oneplus 7 के लॉन्च से पहले इस फ्लैगशिप पर प्राइज कट किया गया था.
Google Pixel 3a XL स्मार्टफोन में होगी कई शानदार खुबिया, 8 मई को होगा लॉन्च
कंपनी ने 37,999 रूपये में Oneplus 6T का 6GB/128GB वैरिएंट लॉन्च किया था. जिसके तहत Amazon पर Rs 3000 के प्राइज कट के बाद फोन की कीमत 34,999 हो गई थी. Rs 4000 के प्राइज कट के बाद इसके 8GB/128GB वर्जन की कीमत Rs 37,999 है. वहीं, इसके 8GB/256GB वर्जन की कीमत Rs 45,999 से Rs 41,999 गिर गई Amazon पर Rs 4000 के प्राइज कट हो जाने के बाद, इस फोन को आप अमेजान की सेल मे अभी खरीद सकते है.
मात्र 8000 रु में मिल रहा है ट्रिपल कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कंपनी और फीचर
इस स्मार्टफोन मे AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.4 इंच का ऑप्टिक कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में 16MP+20MP के सेंसर दिए गए हैं. इसके फ्रंट में 16MP का सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन OxygenOS पर काम करता है और Android 9.0 पर आधारित है. फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ Adreno 630 GPU दिया गया है.ग्राहको को फास्ट चार्जिंग अनुभव देने के लिए कंपनी ने 3700mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है.
फेसबुक की सेवाएं हुई बाधित, दुनियाभर के यूजर हुए परेशान
youtube ने की चुनाव के दौरान ऐसी घोषणा, सभी चुनावी दल रह गए हैरान