भारत में हर पूजा-पाठ के काम में नारियल का होना सबसे ज्यादा जरुरी होता है. नारियल के बिना तो पूजा-पथ को अधूरा माना जाता है. पूजा के बाद या तो उसको तोड़कर मंदिर में चढ़ाया जाता है या फिर उसकी चटनी बनाई जाती है. अगर आप भी हर बार नारियल तोड़कर उसके खोल (Natural Coconut Shell) को फेकने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइये... क्योकि जिस खोल को आप कचरा समझकर फेंक रहे हैं वो अमेजन पर हजारों रूपए में बिक रहा है.
जी हाँ.... अमेजन पर नारियल के खोल की कीमत 1200 रूपए से ज्यादा है और ये नारियल का खोल नकली नहीं बल्कि असली ही है जो हम फेक देते है. जब भारतीय लोगों ने इसे अमेजन पर देखा तो सभी लोग हैरान हो गए. अमेजन पर तो नारियल के खोल की कीमत तीन हजार तक दिखाई जा रही है, जिसे 1,289 रुपये में बेचा जा रहा है.
खास बात तो ये है कि अमेजन इस खोल को बेचने के लिए EMI तक का ऑप्शन दें रहा है. हैरानी वाली बात तो ये है कि इसे कई लोगों ने खरीदा भी है. आपको बता दें एक नारियल की कीमत महज 20 रुपये है लेकिन उसी नारियल के खोल को 1300 रुपये में बेचा जा रहा है.
इस श्रापित गांव के किसी भी घर में नहीं है दूसरी मंजिल, वजह हैरान कर देगी
स्कर्ट के अंदर महिला छुपाकर ले जा रही थी ऐसा जानवर, देखते ही उड़े अधिकारीयों के होश
खुदाई के दौरान मिली 90 साल पुरानी इन मूर्तियों को देखकर दंग रह गए लोग