नई दिल्ली - दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में मजबूती से अपने कदम जमा रही है और वर्ष 2019 तक भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के बाद यह सबसे बड़ी ‘खिलाड़ी’ होगी. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन ने भारतीय बाजार में 5 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है, जिसके भारत इसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अमेजन इंडिया की कुल बिक्री फ्लिपकार्ट (मिंत्रा को छोड़कर) से ज्यादा रही है. हमें उम्मीद है कि अमेजन की जीएमवी (कुल बिक्री) में साल 2019 तक 37 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह फ्लिपकार्ट के बाद नंबर दो की स्थिति में पहुंच जाएगी.
हालांकि अमेजन का राजस्व उसके वैश्विक राजस्व की तुलना में काफी कम होगा. लेकिन अमेजन इंडिया 81 अरब तक की जीएमवी और 2.2 अरब का राजस्व जुटा सकेगी.रिपोर्ट के अनुसार अमेजन को मिले फायदे से सबसे ज्यादा नुकसान फ्लिपकार्ट की बजाय स्नैपडील और अन्य छोटे ऑनलाइन बिक्रेताओं को होगा.अमेजन अव्वल रहने के साथ ही ग्राहक संतुष्टि के मामले में भी यह नंबर वन बनी रहेगी.
अमेज़न इंडिया दे रहा है भारी छूट, सबकुछ मिल रहा है आधे दाम पर