वर्ल्ड कप-2019 में दो भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी मौका नहीं मिलने के कारण अंबति रायडू द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी गई है. इससे क्रिकेट जगत भी स्तब्ध हो गया है. अचानक से रायुडू के संन्यास से हर कोई हैरान है.
बता दें कि रायडू को वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा ऋषभ पंत को चुना गया था. साथ ही बीते दिनों ऑलराउंडर विजय शंकर को पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप से बाहर निकालने के बाद मयंक अग्रवाल को उनकी स्थान पर जगह मिली है.
33 साल के अंबाती रायडू ने भारत की ओर से 55 वनडे में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं और इनमे 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही आपको बता दें कि रायडू द्वारा 6 टी-20 इंटरनेशनल में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया गया है. विश्व कप के लिए चौथे स्थान पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रायडू प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे और उन्होंने अब तक कोई टेस्ट भी नहीं खेला है.
World Cup 2019: आज होगा England vs New Zealand का मुकाबला, यहां देखे लाइव स्टीमिंग
रोहित शर्मा ने विश्व कप में लगाया चौथा शतक, हुई रिकार्ड्स की बारिश
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 : कोहली ने रोहित की शानदार बल्लेबाजी पर इन शब्दो में किया संबोधित