वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को कहा कि इस महीने के शुरू में इराक में सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले से उसके 34 सैनिकों को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है. वहीं अमेरिका द्वारा अपने शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराने के बाद ईरान ने इराक में उन सैनिकों अड्डों पर मिसाइल से हमला किया था, जहां अमेरिकी सैनिक रहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि हमले में न कोई अमेरिकी सैनिक मारा गया है और न ही कोई घायल हुआ है.
11 सैनिकों को लगा मस्तिष्क आघात: जंहा जांच में यह पता चला है कि पिछले हफ्ते अमेरिकी सेना ने कहा था कि 11 सैनिकों को मस्तिष्क में आघात के इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है. पश्चिमी इराक के अनल-असद एयर बेस पर हुए ईरानी हमले के बाद इनमें ये लक्षण पाए गए थे. सेना ने इस हफ्ते और सैनिकों को इलाज के लिए इराक से बाहर ले जाने की बात कही गई थी.
जर्मनी में हो रहा है सैनिकों का इलाज: वहीं इन सब बातों के चलते अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने कहा कि जिन आठ सैनिकों को इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था, उन्हें वापस अमेरिका लाया गया है. नौ सैनिकों का अभी भी जर्मनी में इलाज चल रहा है. ट्रंप ने बुधवार को सैनिकों के मानसिक आघात के मामले को कमतर बताने की कोशिश की. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सैनिकों के सिर में दर्द और उसी तरह की कुछ अन्य परेशानियों के बारे में सुना है. वहीं, पेंटागन के अधिकारियों ने इस बात से इन्कार किया है कि सैनिकों के मानसिक आघात के मामले को दबाने या इसकी सूचना देर से देने की कोशिश की गई.
यह देश देंगे भारत की कलाकृतियों को टक्कर, एक अनोखी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अमेरिका ने पाक पर साधा निशाना, कहा- 'पाकिस्तान संभाला तो ठीक नहीं तो'....
पुतिन के संवैधानिक सुधारों को बड़ी संख्या में मिला सांसदो का समर्थन