वाशिंगटन। अमेरिका और दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया द्वारा दी जाने वाली धमकियों और सैन्य साजो सामान के परीक्षणों को लेकर चेतावनी दी गई कि अब उत्तर कोरिया की परमाणु चुनौती को लेकर अमेरिका के सब्र का अंत हो गया है। इस मामले में जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि अब बहुत हुआ उत्तर कोरिया इस तरह से परमाणु हमलों की बात नहीं कर सकता है।
तो दूसरी ओर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन ने कहा कि उत्तर कोरिया की धमकियों व उकसावे की नीतियों का वे सख्त जवाब देंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भेंट दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून से रोज गार्डन में हुई। इस दौरान दोनों ही देशों ने दोनों देशों के लिए महत्वपूण्र मसलों पर चर्चा की।
दोनों ने ही उत्तर कोरिया द्वारा दी जाने वाली धमकियों पर बात की। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर जणनीतिक सब्र का युग असफल रहा। मगर अब उत्तर कोरिया जिस तरह से अपने मिसाईल कार्यक्रमों को बढ़ा रहा है और हमलों की धमकी दे रहा है उससे सब्र बहुत हो चुका।
अरब देशों ने विवाद खत्म करने के लिए क़तर को 13 सूत्रीय मांग पत्र भेजा
अमेरिकी थिंक टैंक ने दी पाकिस्तान को आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी
भारत ने छुआ सफलता का आसमान, इसरो ने लाॅन्च किए 31 सैटेलाईट