अमरीका ने रविवार को यहां मिश्रित टेनिस टीम टूर्नामेंट पहले यूनाईटेड कप में इटली पर आसान जीत के साथ खिताब को भी अपने नाम कर लिया है। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने बेस्ट ऑफ फाइव मुकाबले के तीसरे पुरुष एकल मैच में विंबलडन के पूर्व फाइनलिस्ट माटियो बेरेटिनी को 7-6 (4), 7-6 (7) से हराकर अमरीका को 3-0 की विजयी बढ़त बनाने में भी बहुत मदद की है।
जिसके पूर्व पहले जेसिका पेगुला ने महिला एकल में मार्टिना ट्रेविसान को 6-4, 6-2 से हराकर अमरीका को 1-0 से आगे भी कर दिया है। अमरीकी ओपन 2022 के सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाले फ्रांसेस टियाफो ने अमरीका की बढ़त को 2-0 किया जब पहला सेट 2-6 से गंवाने के उपरांत लोरेंजो मुसेटी कंधे की चोट के कारण मैच से हटे।
मेडिसन कीज और लूसिया ब्रोंजेटी के माध्य एकल मुकाबला खिताब के लिहाज से जिसके उपरांत महज औपचारिकता रह गया जबकि रैंकिंग अंक और इनामी राशि दांव पर लग गई थी। अमरीका शुरुआत से ही 18 देशों के इस टूर्नामेंट में खिताब का दावेदार माना जा रहा था क्योंकि उसके चारों एकल खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल चुके है ।
क्या है सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाज़ी का सीक्रेट ? खुद खोला राज़
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद पांड्या ने इस दिग्गज को दिया अपनी कप्तानी का क्रेडिट