हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जो अमेरिका और कनाडा वाले लोगों को चौका सकती है. बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शब्दों के चयन के मामले में अमेरिका के लोग नकारात्मक और स्वीकारात्मक के अपने राष्ट्रीय रूढ़िवाद को अपनाते हैं तो वहीं कनाडाई लोग यहां अच्छे हो जाते हैं.
इस काम को लेकर Whatsapp की तलाश ख़त्म, अभिजीत बोस बने भारत के पहले कंट्री हेड
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने करीब चार करोड़ ट्वीट्स का अध्ययन किया है. भारी मात्रा में ट्वीट पर शोध करने के बाद यह निष्कर्ष निकलकर आया है. जर्नल प्लस वन में ऑनलाइन प्रकाशित शोध के अनुसार, "ट्विटर पर कनाडाई लोग ज्यादा सकारात्मक रहते हैं. वे प्लेटफॉर्म पर अच्छी बात, धन्यवाद, अच्छा, गजब और खुशी जैसे शब्दों का अधिकतर इस्तेमाल करते हैं.
चंद दिनों का इन्तजार, भारत में इस दिन आएगा यह 70 हजार रु का फ़ोन
दूसरी ओर अमेरिकी लोग नफरत, याद, पागल, एहसास, कसम, थकान जैसे शब्दों में जीते हैं. बता दें किकनाडा में हैमिल्टन की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में हुए शोध के सह शोधार्थी डेनियल श्मिट्के ने कहा, "शोध के अनुसार ट्विटर पर लोगों के व्यवहार के हमारे परिणाम से एक औसत अमेरिकी या कनाडाई के वास्तविक व्यक्तित्व को नहीं देख सकते हैं.
...तो इस दिन पेश होगा दुनिया के सभी स्मार्टफोन को चारों खाने चित करने वाला NOKIA 9
Honor 10 Lite लॉन्च, इन 4 रंगों के साथ आज से बिक्री के लिए भी उपलब्ध
इस कंपनी ने बनाया दुनिया का सबसे अनोखा फ़ोन, कभी नहीं होगी नेटवर्क की समस्या