वाशिंगटन: कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर पूरी दुनिया में तेजी से फैलने लगा है. विश्वभर में कोरोना का सबसे अधिक असर एक बार फिर अमेरिका में देखने को मिल रहा है. अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 1600 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की तादाद 1 करोड़ 70 लाख 8 हजार सात हो गई है.
वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होती नज़र आ रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना से 1600 लोगों की जान गई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौत की संख्या दो लाख, 47 हजार, 397 हो चुकी है. अमेरिका में इस समय 38 लाख 11 हजार 931 सक्रीय मामले हैं जबकि 66 लाख 48 हजार 679 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
अमेरिका में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए तैयार की गई फाइजर कोरोना वैक्सीन को जल्द ही स्वीकृति मिल सकती है. अमेरिका में अगले महीने से देश में कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने का काम आरंभ किया जाएगा.
इस कारण मनाया जाता है विश्व निमोनिया दिवस
बहरीन के प्रधानमंत्री का हुआ निधन
इस्लामी कानून को संयुक्त अरब अमीरात में व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए मिली भारी छूट