अमेरिका ने किया इंटरसेप्टर मिसाईल का परीक्षण, उत्तर कोरियाई चुनौती का सामना करने की तैयारी

अमेरिका ने किया इंटरसेप्टर मिसाईल का परीक्षण, उत्तर कोरियाई चुनौती का सामना करने की तैयारी
Share:

वॉशिंगटन : अमेरिका ने लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाईल का परीक्षण किया। यह परीक्षण अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाईल को मारने के लिए किया गया। दरअसल अमेरिका ने उत्तर कोरिया के हमले से स्वयं को बचाने हेतु इसका परीक्षण किया। गौरतलब है कि अमेरिका की चेतावनी के बाद भी उत्तरकोरिया मिसाईलों का परीक्षण कर रहा है। ऐसे में अमेरिका गंभीर है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका को लेकर हमला करने की धमकी दी थी।

उसने कहा था कि यदि अमेरिका उसे उकसाता रहा तो फिर वह परमाणु हमला कर देगा। ऐसे में अमेरिका के लिए काफी गंभीर बात हो गई थी। हालांकि अमेरिका दक्षिण कोरिया में अपने रक्षाउपकरणों और सैन्य सामान की तैनाती कर चुका है लेकिन इसके बाद भी उसने इंटरसेप्टर मिसाईल का परीक्षण किया। अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि मिसाईल डिफेंस एजेंसी ने कैलिफोर्निया के वंडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से इस मिसाईल का परीक्षण किया।

इस मिसाईल द्वारा प्रशांत महासागर में लक्ष्य को भेद दिया गया। अमेरिकी डिफेंस एजेंसी के डायरेक्टर वाइस एडमिरल जिम सिरिंग ने कहा कि इंटरसेप्टर ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाईल को बेहद सटीकता के साथ मार गिराया। अमेरिका की सुरक्षा के लिए इस इंटरसेप्टर को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका ने साल 2004 में 40 अरब डॉलर के इस इंटरसेप्टर सिस्टम को इस्तेमाल के लिए रेडी बताया था। अभी तक अमेरिका के इस सिस्टम के नौ परीक्षण में से सिर्फ चार ही सफल रहे हैं। गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती चुनौतियों के साथ अमेरिका अपने डिफेंस सिस्टम को अपडेट करने में लगा है।

PAK को अमेरिका की फटकार, भारत पर हमला किया तो वो शांत नहीं बैठेगा

नॉर्थ कोरिया की मनमानी जारी , फिर किया मिसाइल टेस्ट

धमकी : एक ही हमले में नॉर्थ कोरिया उड़ा देगा अमेरिका के प्लेन की धज्जियाँ

उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल के परीक्षण को बताया सफल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -