फ्लोरिडा: दिनों दिन बढ़ रही जुर्म और घटनाओं कि बारदांते आज हर किसी के मन में कोहरराम का माहौल बना रही है यहीं नहीं आज के समय में कोई भी ऐसा नहीं जो इस बात को लेकर परेशान न हो रहा है लोगों को उनके घरों में दर लगने लगा है वह आज अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है वहीं हर रोज कही न कही कुछ ऐसा सुनने को मिल ही जाता है जो हिला कर रख देता है जंहा कुछ ऐसा फिर सुनने को मिला है.
जी हां बीते शनिवार यानी 1 फरवरी 2020 को साऊथ फ्लोरिडा स्थित एक चर्च में गोलीबारी से दो लोगों की मौत हो गई है जबिक दो अन्य के घायल होने की खबर है. जंहा यह भी पता चला है कि मरने वालों में एक 15 वर्षीय पुरुष और एक वयस्क शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक यहां एक अंतिम संस्कार के दौरान यह घटना हुई है.
2 killed, 2 injured in Florida church shooting
ANI Digital February 1, 2020
Read @ANI story | https://t.co/xuZneBxo91 pic.twitter.com/88157G7eiI
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये लोग करीब 2:30 शाम में अंतिम संस्कार करने के बाद विक्टरी चर्च में प्रार्थना के लिए रुके थे और इसी दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.
कोरोनावायरस: चीन से भारतियों की वापसी जारी, अब तक दिल्ली पहुंचे 323 यात्री
पाक के छात्रों ने पाक के पीएम को कोसा, कहा- 'भारत से कुछ सीखो'...
नहीं थम रहा कोरोना का कोहराम, मरने वालों की संख्या 304 के पार