अमेरिका द्वारा पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया है लेकिन अब इस अभियान से जुडी कुछ नई जानकारियां सामने आई है. इस अभियान से जुड़े और लादेन को गोली मारने वाले अमेरिकी नेवी सील के कमांडो रॉब ओ नील ने बड़ा खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान नील ने बताया कि, लादेन के गढ़ में पहुंचने पर कमांडो को लगा था कि यह ऑपरेशन उनका आखिरी ऑपरेशन होगा.
बता दें कि इस अभियान के तहत अमेरिकी सैनिकों ने 2 मई 2011 को लादेन के घर में घुसकर उसे मौत के घाट उतारा था. इस ऑपरेशन की सातवीं वर्षगांठ पर नील ने कहा, 'हमारे दल में शामिल सभी कमांडो मान चुके थे कि वह मरने वाले हैं. उन्होंने अपने घर वाले को अलविदा भी कह दिया था. उस वक्त यह एक गर्व की बात थी. ऐसी टीम का हिस्सा होना मेरे लिए सम्मानजनक है.'
अपने साक्षात्कार में नील ने बताया कि, 'मिशन पूरा कर जब हम सभी हेलीकॉप्टर में वहां से निकले तब लगा कि हमारी जान बच सकती है. पायलट ने संदेश दिया कि हम अफगानिस्तान में हैं. यह सुनने के बाद लगा कि हमने कर दिखाया.'
खुद को गोद लेने की गुहार लगाने वाला बुजुर्ग रहस्यमय रूप से हुआ गायब
रहस्यों का खजाना है दुनिया का सबसे बड़ा वनक्षेत्र
परमाणु मसले पर अमेरिका को जवाब देगा ईरान