कई बार छोटी छोटी चीज़ें इतनी कीमती होती हैं जिसके चलते उनकी चर्चा बन जाती है. हाल ही में ऐसे ही एक कटोरे की कीमत लगी है जो बेहद ही ज्यादा है. इसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. आज हम ऐसे ही एक कटोरे की बात बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा बनी हुई है.
दरअसल, न्यूयॉर्क में बेहद दुर्लभ कटोरा नीलामी में 35 लाख रुपए में बिका. यह कटोरा 1723-35 के वक्त के राजा योंगजेंग के कार्यकाल से जुड़ा है. बता दें, इसके ऊपर योंगजेंग लिखा हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि इसका निर्माण राजा के लिए किया गया था. इस कटोरे को 39 साल पहले एक ब्रिटिश व्यक्ति ने 20 पाउंड (1980 के हिसाब से करीब 365 रुपए) में चीन में एक एंटिक शॉप से खरीदा था. एंटीक होने के कारण ही इसकी कीमत इतनी है.
सफेद रंग का यह कटोरा 4 इंच का है. इस कटोरे की न्यूनतम बोली 8,000 पाउंड (करीब 7.15 लाख रुपए) रखी गई थी. लेकिन वह तय कीमत से 5 गुना महंगा नीलाम हुआ. इस बारे में जानकारों का कहना है कि ऑक्शन के वक्त यह लोगों के आकर्षक का केंद्र रहा है. स्वॉर्डर्स फाइन आर्ट ऑक्सनियर्स की गैलरी में इसे देखने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखी गई.