वाशिंगटन: लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है। हालांकि चीन की तरफ से खबर आई है कि वो सीमा पर तनाव कम करने के लिए तैयार है और वह दो किलोमीटर तक पीछे हट गया है। किन्तु चीन पर विश्वास करना मुश्किल है। इन सबके बीच भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध को लेकर अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है।
अमेरिका का कहना है कि यदि भारत और चीन के बीच जंग हुई तो अमेरिकी सेना भारत के साथ खड़ी नजर आएगी और US आर्मी, भारतीय सेना का साथ देगी। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ मार्क मीडोज ने एक सवाल के जवाब में 'फॉक्स न्यूज' से कहा कि, 'संदेश स्पष्ट है। हम खड़े होकर चीन को या किसी और को सबसे ताकतवर या प्रभावी बल होने के संदर्भ में कमान नहीं थामने दे सकते, फिर चाहे वह उस क्षेत्र में हो या यहां।'
अमेरिकी नेवी द्वारा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए दक्षिण चीन सागर में दो विमान वाहक पोत तैनात किये जाने के बाद अधिकारी का यह बयान सामने आया है। व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कहा कि वे चीन को एशिया में दादागिरी करने नहीं दे सकते। व्हाइट हाउस की इस घोषणा के कुछ ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी नुकसान पहुंचा है।
ब्राज़ील में बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटों में हुई इतनी मौतें
चीन की कोरोना वैक्सीन पर विशेषज्ञों की चेतावनी, कहा- सेहत के लिए हो सकती है घातक
WHO ने इस भारतीय दवाई के परिक्षण पर लगाई रोक, बताया ये कारण