मछुआरों ( Fisherman) को आए दिन समंदर से कुछ ना कुछ रोचक मिल जाता है और उस रोचक के बारे में जानने के लिए वह और आम लोग सभी उत्साहित रहते हैं। कई बार मछुआरों की किस्मत ऐसी पलटती है कि वो पलभर में करोड़पति बन जाता है। कई बार मछुआरों के जाल में ऐसी मछली फंस जाती है, जो या तो सबसे महंगी होती है या फिर बेहद दुर्लभ। अब हाल ही में ऐसा ही कुछ अमेरिका के मछुआरे लार्स-जोहान लार्सन के साथ। जी दरअसल उनके जाल में एक ब्लू लॉब्स्टर (Rare Blue Lobster) फंस गया। जी हाँ और ये लॉब्स्टर इसलिए अद्भुत है, क्योंकि ये काफी दुर्लभ होता है।
इसके बारे में जानकारों का कहना है कि करीब 20 लाख झींगों में एक का रंग नीला (Blue Lobster) होता है। आप सभी को बता दें कि हाल ही में मछुआरे लार्स-जोहान लार्सन रविवार को सोशल मीडिया पर इस दुर्लभ झींगे की तस्वीर शेयर की, जो वायरल हो गई है।जी दरअसल उन्होंने बताया, ‘यह नीला झींगा पोर्टलैंड के तट पर पकड़ा गया था। हालांकि, इसकी तस्वीरें लेने के बाद हमने उसे वापस पानी में बढ़ने के लिए छोड़ दिया।’ आप सभी को बता दें कि लार्सन ने यह भी बताया है कि ब्लू लॉब्स्टर 20 लाख झींगों में से एक होते हैं। झींगों को नीला रंग उनके जेनेटिक कमी के कारण मिलता है। जी हाँ और इस कमी के चलते झींगे के शरीर में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन क्रूस्टैयानिन बनने लगती है। इस कारण उनका रंग नीला हो जाता है। उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए दावा किया है कि, 'वह भी ऐसे दुर्लभ जीव को पकड़ चुका है।'
उसने बताया साल 1993 की गर्मियों में लॉन्ग आइलैंड साउंड में एक ब्लू लॉब्स्टर पकड़ा गया था, जिसे एक एक्वेरियम को दान कर दिया गया, ताकि वह एक लंबा जीवन जी सके। इसके अलावा अन्य अन्य यूजर का कहना है कि उन्होंने 15 साल पहले नॉर्थ हेवन, एमई पर एक ब्लू लॉब्स्टर पकड़ा था। जिसे बाद में वापस पानी में छोड़ दिया गया।
इस रेस्टोरेंट में सस्ता खाना माँगा तो नहीं चलाने को मिलेगा AC
शादी के बंधन में बंधा समलैंगिक जोड़ा, हल्दी से लेकर मेहँदी सेरेमनी तक की तस्वीरें वायरल
दूध और शहद से नहाता है 1 साल का बच्चा, पहनता है सोने-हीरे के गहने