आपने आज तक कई झरनों के बारे में सुना होगा जहां से पानी निकलता है, लेकिन क्या आपने कभी फायरफॉल नामक झरने के बारे में सुना है। दरअसल में अमेरिका में फायरफाल्ज़ नामक एक ऐसी पहाड़ी है जहां से पानी की जगह आग बरसती हुई दिखाई देती है। इस पहाड़ी की ऊंचाई 2000 फिट है, इसे देखने के लिए हर साल यहां पर पर्यटको की भीड़ लगी रहती है। यह द्र्श्य फरवरी के महीने में बिलकुल साफ़ साफ़ दिखाई देता है।
शाम को 5:30 बजे के द्र्श्य में सूर्य अस्त होता है उस समय इसे देखना काफी आनंदमयी होता है क्योंकि इस समय सूर्य की किरणे सीधी उस जगह से गिरने वाले पानी पर पड़ती है जिसकी वजह से वह पानी बिलकुल आग के समान प्रतीत होता है।
यहां आने वाले लोग कैमरे लेकर आते है ताकि इस द्र्श्य को वो अपने साथ ले जा सके। अब तक यहां पर कई फिल्मो की शूटिंग भी हो चुकी है। हॉलीवुड की फिल्म the caine mutiny में इस खूबसूरत पहाड़ी को दर्शया गया है। लोगो को यकीन नही होता की पहाड़ी से पानी की जगह आग क्यों बरसती है ? यह द्र्श्य बिलकुल जादुई है।
एक नेता ने दिया दूसरे नेता को ऐसा बयान