नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में जारी बजट सत्र में केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही आज चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं. जब राहुल गांधी के इस आरोप को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस से सवाल पुछा गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'वे इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करते.'
To a question on Congress leader Rahul Gandhi 'suggesting that China & Pakistan are closer than ever due to PM Modi's ineffective policies', US Dept of State Spox Ned Price: I'll leave it to Pakistanis & PRC to speak to their relationship. I certainly won't endorse those remarks. pic.twitter.com/ooSmjJhIPU
— ANI (@ANI) February 3, 2022
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के बजट सत्र में भारत सरकार की विदेश नीति की आलोचना की थी. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, 'आपकी नीति ने चीन और पाकिस्तान को एकजुट करने का कार्य किया है और यह भारत के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है. राहुल गांधी ने कहा था, चीन के पास एक क्लियर प्लान है और उसकी बुनियाद डोकलम और लद्दाख में रखी है.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कश्मीर पर भारत सरकार ने गलत फैसला लिया है.' शायद राहुल गांधी का इशारा धारा 370 हटाने को लेकर था. लेकिन राहुल गांधी के इन आरोपों के जवाब में नेड प्राइस ने कहा कि, 'मैं इसे पाकिस्तान और चीन पर छोड़ देता हूं कि वे अपने संबंधों के बारे में बात करें. मगर मैं निश्चित तौर पर इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करूंगा.'
कभी सिंगर तो कभी नेता कुछ ऐसा था मनोज तिवारी शुरूआती करियर
केजरीवाल बोले- पंजाब में बनना चाहिए धर्मान्तरण विरोधी कानून, दिल्ली में इसी मुद्दे पर चुप्पी
सिद्धू ने 6 महीने से खुद नहीं भरा 4 लाख का बिजली बिल, पंजाब में फ्री बिजली का वादा कर रही कांग्रेस