वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भले ही अमेरिका की एक बड़ी आबादी के साथ-साथ विश्व के कई लोग अमेरिकी इतिहास का अब तक का सबसे बेहतर राष्ट्रपति मानते हो लेकिन अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इससे बिलकुल अलग विचार रखते है. इतना ही नहीं ट्रम्प ने तो अब बराक ओबामा की तुलना नपुंसक से तक कर दी है.
अमेरिका का परमाणु कार्यालय संभालेंगी भारतीय मूल की रीता बरनवाल
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में एक सभा में हाल ही में दक्षिण चीन सागर को लेकर के बयान देते हुए कहा है कि दक्षिण चीन सागर को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रशासन का रवैया बिलकुल नपुंसकों जैसा था. डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा कि ओबामा प्रशासन के इस कमजोर रवैये की वजह से ही आज दक्षिण चीन सागर वाले इस विवादित क्षेत्र में चीन अमेरिका के लिए चुनौती बनकर खड़ा हो गया है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क़त्ल की कोशिश करने वाला शख्स पकड़ा गया
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपनी चीन यात्रा पर गए थे जहाँ उन्होंने चीन के शीर्ष अधिकारीयों के साथ एक बैठक की थी. इस यात्रा से लौटने के बाद माइक पोम्पियो ने आज ही इस बैठक के बारे में ट्रंप को बताया . इस मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यह टिप्पणी की गई.
ख़बरें और भी
हेली की जगह लेने वालों की ट्रम्प ने बनाई लिस्ट
परमाणु निरस्त्रीकरण : जल्द हो सकती है डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात
भारत द्वारा रोहिंग्याओं को वापस म्यांमार भेजे जाने से अमेरिका खफा