कोरोना के प्रसार से पूरा विश्व लड़ रहा है. इस भयावाह वायरस ने कई लोगों की जान ले ली है. हॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आई है. ग्रैमी और सीएमए अवार्ड से सम्मानित मशहूर अमेरिकी गायक जो डिफी की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वो 61 साल के थे. उनके करीबी ने उनके निधन की जानकारी दी है.
डिफी में बीते शुक्रवार को ही कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ. डिफी ने पिछले हफ्ते ही अपने बयान में कहा था कि इस महामारी के दौर में मैं अपने फैंस से याद को दिलाना चाहता हूं कि हमे सर्तक और सावधान रहना है.
बता दें की मार्च की शुरुआत में, उन्होंने कोरोनो वायरस के चलते ही जॉर्जिया में एक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. साल 1990 में उन्होंने अपने संगीत से तहलका मचा दिया था. उनके हिट एल्बम 'होम', 'इफ द डेबिल डांस', 'थर्ड रॉक फ्रॉम द सन' और 'पिकअप मैन' हैं.
फूड बैंक्स की मदद करने के लिए आगे आए ये मशहूर गायक
संगीत में बदलाव लाने के लिए क्वीर कलाकारों को श्रेय देते है डीजे डिप्लो