अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने दिए राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने दिए राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरने के संकेत दिए हैं। वहीं बता दें कि उन्होंने कहा कि वह इस बारे में गंभीरता से विचार कर रही हैं। डेमोक्रेटिक सांसद गबार्ड ने बुधवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैं गंभीरता से विचार कर रही हूं। हमारा देश किस दिशा में जा रहा है, उसे लेकर मैं चिंतित हूं। पिछले कुछ हफ्तों से 37 वर्षीय गबार्ड अपनी पार्टी के नेताओं और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से चुनाव लड़ने के बारे में विचार-विमर्श कर रही हैं।

हॉकी विश्व कप: फ्रांस को ऑस्ट्रेलिया ने हराया, सेमीफाइनल में हो सकता है भारत से मुकाबला

यहां बता दें कि तुलसी गबार्ड अगर राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की घोषणा करती हैं तो वह ह्वाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने वाली पहली हिंदू उम्मीदवार होंगी। चुने जाने पर वह अमेरिका की सबसे युवा और पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं।

हॉकी विश्व कप: अर्जेंटिना को हराकर सेमीफइनल में पहुंचा इंग्लैंड, प्रतियोगिता से बाहर हुआ फ्रांस

गौरतलब है कि अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए पिछले माह हुए चुनाव में गबार्ड फिर निर्वाचित हुई। यह उनका चौथा कार्यकाल है। वह साल 2012 से इस सदन की सदस्य हैं। वह अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में काफी लोकप्रिय हैं। वहीं बता दें कि भारतवंशी सांसद कमला हैरिस ने हाल ही में कहा था कि वह क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में निर्णय लेंगी। वह अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की सदस्य हैं।


खबरें और भी

पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका का एक और बड़ा कदम, अब आईएमएफ भी नहीं देगा कर्ज

तुर्की की राजधानी में हुआ हाई स्‍पीड ट्रेन एक्‍सीडेंट

अमेरिका ने पारित किया तिब्बत के लिए सख्त कानून, बढ़ सकता है चीन से तनाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -