पटना: देश में इस समय 'सनातन धर्म' को लेकर चर्चाएं चरम पर हैं। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और अपने पिता की कैबिनेट में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया जैसा बताते हुए इसे पूरी तरह खत्म करने का आह्वान किया है। वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए 26 विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के कुछ नेताओं (कार्ति चिदंबरम, प्रियांक खड़गे) ने उदयनिधि के बयान का समर्थन भी कर दिया है, तो कुछ ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। हालाँकि, भाजपा, उदयनिधि के बयान का पुरजोर विरोध कर रही है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी धार्मिक अवतार में नज़र आए हैं।
#WATCH | Deoghar, Jharkhand: RJD chief Lalu Prasad Yadav along with his wife and former Bihar CM Rabri Devi visits and offers prayers at Baba Baidyanath Dham pic.twitter.com/kKKd59Gqv3
— ANI (@ANI) September 11, 2023
हालाँकि, उदयनिधि के बयान के बारे में सवाल किए जाने पर लालू के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि, उन्होंने बयान देखा नहीं है, इसलिए वे प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। वहीं, लालू ने खुद भी केवल इतना ही कहा कि, इसका निराकरण श्रीकृष्ण करेंगे। खुद RJD के वरिष्ठ नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, रामचरितमानस को नफरती ग्रन्थ बता चुके हैं। इन तमाम विवादों के बीच आज सोमवार सुबह पूर्व सीएम लालू, पत्नी राबड़ी देवी के साथ झारखंड के देवघर में प्रख्यात बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पहुंचे और पूजा-अर्चना की। लालू और राबड़ी सुबह लगभग 7:30 बजे मंदिर पहुंचे। उन्हें मंदिर के प्रबंधक-सह-पुजारी रमेश परिहस्त ने पूजा कराई। लालू यादव के मंदिर जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अधिकतर लोग, उदयनिधि के बयान का विरोध न करने को लेकर RJD सुप्रीमो पर निशाना साध रहे हैं ।
परिहस्त ने कहा कि, 'बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने काफी समय के बाद मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने देश में लोगों के बीच शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हमने उनके अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की।' वहीं, लालू के साथ मंदिर में RJD के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संजय सिंह यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कई अन्य नेता भी उपस्थित थे। पार्टी प्रवक्ता मनोज कुमार ने जानकारी दी है कि देवघर में पूजा-अर्चना के बाद लालू और राबड़ी झारखंड के दुमका जिले के बाबा बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए, जहां वे पूजा करेंगे। इसके बाद दोपहर में पटना के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि, लालू इस समय झारखंड दौरे पर आए हुए हैं। रविवार को झारखंड पहुंचते ही पत्रकारों के साथ बात करते हुए लालू ने कहा था कि देश के हित के लिए भाजपा को हटाना होगा और इसकी खातिर विपक्ष के नेताओं को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि भाजपा भागाओ देश बचाओ। देश सबका है। नफरत फैलाने वाले पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं। इन्हें देश से भगाना है। उल्लेखनीय है कि, I.N.D.I.A. गठबंधन बनने के बाद RJD सुप्रीमो का ये झारखंड का पहला दौरा है। बीते दिनों सनातन धर्म और हिन्दू आस्था को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन के कुछ नेताओं द्वारा की गई विवादित बयानबाजी के बीच लालू यादव का वैद्यनाथ धाम पहुंचने के काफी सियासी मायने भी हैं। बता दें कि, इससे पहले, लालू ने 4 सितंबर को सोनपुर में प्रसिद्ध बाबा हरीहरनाथ मंदिर में दर्शन किए थे और सात सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर पटना में बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
'राम मंदिर उद्घाटन के दौरान हो सकता है गोधरा जैसा ट्रेन अग्निकांड..', उद्धव ठाकरे ने फिर जताई आशंका
370 का समर्थक, CAA का विरोधी..! कौन है क्रिस्टोफ जैफरलॉट ? पेरिस में जिसके साथ बैठे दिखे राहुल गांधी