अभिनेता अमित साध एक बेहतरीन एक्टर हैं. उन्होंने हर बार अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. इसी क्रम में उनका मानना है कि कोई भी रोल छोटा या बड़ा नहीं होता.सिर्फ हमारी सोच छोटी, बड़ी होती है. जी दरअसल हाल ही में अमित ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, "कोई भी रोल छोटा, बड़ा नही होता. यहां सिर्फ छोटी सोच और बड़े इरादे होते हैं.कुछ चीजें हैं जिसपर मैं भरोसा करता हूं, तो वो हैं दर्शकों का प्यार और स्वीकृति, जो हमें बड़ा बनाती है."
There are no small roles or big roles. There are small thinking & big intentions. Something that I firmly believe is that it's audiences love & acceptance that makes something big. pic.twitter.com/0r8BPAKRMa
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) July 31, 2020
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं दर्शकों/फैंस से कनेक्ट होने में सक्षम रहा हूं, जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता.आप लोगों का तह-ए-दिल दिल से शुक्रिया, चलो राइड शुरू करते हैं.ढेर सारा प्यार." वैसे आप जानते ही होंगे अमित जल्द ही वेब सीरीज अवरोध में दिखाई देने वाले हैं.वैसे इस सीरीज की कहानी साल 2016 में उरी में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित बताई जा रही है. इस सीरीज में अभिनेता एक अलग अंदाज में दिखाई देने वाले हैं.
Hope you guys are watching #Avrodh! #Avrodh now streaming on @SonyLIV @ApplauseSocial @IradaEntLLP @rajacharya4 @samarmumbaikhan pic.twitter.com/CUDra5Sm9C
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) July 31, 2020
वैसे अमित बचपन में भी एक सैनिक पृष्ठभूमि के परिवार में रहकर पले-बढ़े हैं और इसी कारण वह इस किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए तैयार हैं. वैसे इस सीरीज का शीर्षक 'अवरोध : द सीज विदिन' है जिसमें अमित साध मेजर टैंगो की भूमिका में हैं. बताया जा रहा है इसमें दिखाया जाएगा एक वास्तविक जीवन के नायक का ऑन-स्क्रीन संस्करण जिन्होंने इस मिशन का नेतृत्व किया था.
सेलेब्स ने भी दी अपने फैंस को बकरीद की बधाई