जम्मू में गरजे अमित शाह, कहा- पीएम मोदी ही दे सकते हैं पाक को मुंहतोड़ जवाब

जम्मू में गरजे अमित शाह, कहा- पीएम मोदी ही दे सकते हैं पाक को मुंहतोड़ जवाब
Share:

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति के लिए रविवार को कांग्रेस को जिम्मेदार कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जो पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं और देश को नै ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के जम्मू में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि, ‘‘देश विभिन्न सुरक्षा मसलों का सामना कर रहा है। सिर्फ पीएम मोदी ही देश को सुरक्षा दे सकते हैं और देश को विश्व शक्ति बना सकते हैं और उनमें पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी क्षमता है।’’

लालू और राहुल की मुलाकात पर संशय के बादल, राजद मिलने की इच्छुक

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन देश की भलाई के लिए कुछ भी नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा है कि, ‘‘मैं इस गठबंधन से यह पूछ पूछकर थक गया हूं कि उनका लीडर कौन है। वे मुझे जवाब नहीं दे रहे हैं किन्तु जनता को उनसे पूछना चाहिए कि उनका लीडर कौन है और उनकी नीतियां क्या हैं?’’ शाह ने कहा है कि, ‘‘उनका कोई लीडर नहीं है और ना ही उनके पास कोई नीति है और इस तरह का गठबंधन देश का कुछ भी भला नहीं कर सकता है। यह उन लोगों का संगठन है जो वंशवादी राजनीति में हैं और वे अपने खुद के परिवारों के लिए एक साथ आए हैं और वे मात्र अपने राजनीतिक हितों की रक्षा कर रहे हैं।’’ 

वेनेज़ुएला की सीमा पर भीषण संघर्ष, सेना की गोलियों में दो की मौत

अमित शाह ने कहा है कि देश कई तरह सुरक्षा मुद्दों का सामना कर रहा है और उन्होंने पूछा है कि क्या यह ‘विपक्ष का गठबंधन’ देश को सुरक्षित कर सकता है। शाह ने कहा है कि, ‘‘हम ‘मजबूर सरकार’ नहीं बल्कि ‘मजबूत सरकार’ चाहते हैं। यदि भारत को विश्व शक्ति बनना है तो आगामी चुनावों में फिर से सत्ता में लाने के लिए मोदी जी को वोट करें।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा ने जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में सवाल खड़े किए थे। आज यदि जम्मू कश्मीर में कोई दिक्कत है तो आपके नाना देश के प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरू के कारण है जिन्होंने सरदार पटेल को दरकिनार करते हुए सत्ता को अपने हाथों में लिया।

खबरें और भी:-

अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भड़का रही कांग्रेस - किरण रिजिजू

VIDEO: पीएम मोदी ने धोए सफाईकर्मियों के पैर, शॉल देकर किया सम्मानित

शिवसेना सांसद का दावा, किसी भी बीमारी का मंत्रों और भभूत से कर सकता हूँ ठीक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -