रायगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा है कि भाजपा सत्ता में रहे या न रहे, किन्तु जब तक पार्टी का एक भी कार्यकर्ता है, तब तक कश्मीर को भारत से जुदा नहीं किया जा सकता. अमित शाह ने आज रायगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के सहयोगी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हम कश्मीर के भीतर दूसरा प्रधानमंत्री चाहते हैं.
अमित शाह ने कहा है कि, 'मैं राहुल गांधी से पूछ रहा हूं कि उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर आप अपना स्टैंड क्लियर करें, लेकिन राहुल बाबा जवाब ही नहीं दे रहे हैं.' अमित शाह ने कहा कि 'राहुल बाबा, सुन लो, अभी मोदी जी की सरकार है, चुनाव के बाद फिर से मोदी जी की ही सरकार बनने वाली है. लेकिन हम सत्ता में न भी आए, उस स्थिति में भी जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण मौजूद हैं, तब तक कश्मीर को भारत से कोई भी अलग नहीं कर सकता. कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है. अगर कोई कहता है कि उसे हम भारत से अलग करेंगे तो देश की आवाम इसे बिलकुल सहन नहीं करेगी.'
अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया है. पिछले दिनों पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में हमारे 44 जवान शहीद हो गए थे. देश में आक्रोश था. 'लेकिन यह नरेंद्र मोदी की सरकार थी मौनी बाबा मनमोहन सिंह की नहीं. जवानों की तेरहवीं के दिन ही हमारी एयर फ़ोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादियों का ठिकाना तहस नहस कर दिया.'
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: मेनका गाँधी ने निकाला रोड शो, सुल्तानपुर से भरा नामांकन
लोकसभा चुनाव: ओडिशा में मतदान के दौरान भड़की हिंसा, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी पर बरसे राहुल गाँधी, सपा-बसपा पर भी किया प्रहार