'भाजपा गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी': अमित शाह

'भाजपा गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी': अमित शाह
Share:

अहमदाबाद: PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव में एक रैली के दौरान कहा था कि 'कांग्रेस गुपचुप प्रचार में जुटी है और उससे सावधान रहने की जरूरत है।' वहीं नरेंद्र मोदी के इस बयान को गुजरात में कांग्रेस की मौजूदगी स्वीकार करने वाला माना गया था। वहीं उनके बाद अब ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस को ही मुख्य विपक्षी दल माना है। जी दरअसल उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में संकट का सामना कर रही है और उसका असर गुजरात में भी दिख रहा है। इसी के साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर भी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उसका गुजरात में खाता भी नहीं खुल सकेगा।

आगे उन्होंने कहा कि गुजरात में भी ऐंटी-रैडिकलाइजेशन सेल बनाने का ऐलान किया है। इसे दूसरे राज्य और केंद्र सरकार भी आगे बढ़ा सकते हैं। जी दरअसल अमित शाह ने दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी पर निर्भरता को भी स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में पीएम मोदी की लोकप्रियता, समावेशी विकास और तुष्टीकरण की नीति से दूरी के चलते लोगों का भरोसा है। आगे उन्होंने कहा कि यही कुछ फैक्टर हैं, जिनके चलते 27 सालों से लगातार भाजपा की सरकार रिपीट हो रही है। इसी के साथ अमित शाह ने कहा, 'भाजपा गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी। गुजरात के लोगों का हमारी पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है।'

जीजा ने दी साली को दर्दनाक मौत, चौंकाने वाली है वजह

आपको बता दें कि खुद अमित शाह गुजरात चुनाव में काफी एक्टिव हैं और हर दिन करीब 5 रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आपको बता दें कि इंटरव्यू के दौरान गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर अमित शाह ने कहा कि, 'यह हर दल का अधिकार है कि वह इलेक्शन लड़े। लेकिन यह जनता के ऊपर है कि वह उसे स्वीकार करती है या नहीं। गुजरात के लोगों के दिमाग में आम आदमी पार्टी कहीं भी नहीं है। चुनाव के नतीजे आने दीजिए। यह भी हो सकता है कि जीतने वाले उम्मीदवारों में उनका कोई भी नाम न हो।' इसी के साथ कांग्रेस को लेकर अमित शाह ने कहा, 'वह आज भी गुजरात में मुख्य विपक्षी दल है। लेकिन पार्टी एक संकट के दौर से गुजर रही है और इसका असर गुजरात में भी दिख रहा है।'

तो इस वजह से थाली में एक साथ नहीं परोसी जाती तीन रोटियां, जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

फीफा वर्ल्ड कप को लेकर हुआ ये हैरान कर देने वाला खुलासा

अब सड़कों पर नहीं चलेगी ई-रिक्शा, सरकार ने जारी किया आदेश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -