शाह पेश करेंगे त्रिपुरा सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड

शाह पेश करेंगे त्रिपुरा सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड
Share:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. जहां वे वर्ष के अंत में होने वाले विस चुनाव के लिए रणनीति हेतु पहुंचे हैं. इसके बाद वे 18 जून को त्रिपुरा दौरे पर जाएंगे. जहां वे नवनिर्मित अपनी पार्टी की सरकार का रिपोर्ट कार्ड त्रिपुरा और देश के सामने रखेंगे. वे त्रिपुरा सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह इस दौरान 2019 चुनावी महाकुम्भ के लेकर भी पार्टी से चर्चा कर सकते हैं. 

बता दे कि इस वर्ष मार्च में ही त्रिपुरा में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन की सरकार बनी हैं. इस साल विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 25 साल से राज कर रही वाम मोर्चा सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था. जो कि अब अपने 100 दिन पूरे करने के नजदीक हैं. 

गौरतलब है कि आगामी 16 जून को त्रिपुरा सरकार अपने 100 दिन पूर्ण करने जा रही हैं. इस संबंध में भगवा दल की प्रदेश महासचिव प्रतिमा भौमिक ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड में शुरूआती तीन महीने में मुख्यमंत्री विप्लव देव के नेतृत्व वाली सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख होगा. बता दे कि आईपीएफटी सरकार के 100 दिनों के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के लिए त्रिपुरा आने के पहले अमित शाह का गुवाहाटी में 18 जून को पूर्वोत्तर में भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम भी हैं. 

भूपेंद्र हुड्डा तो हथकड़ी के डर से घबराए हुए हैं- शिक्षा मंत्री

आखिर कब ख़त्म होगा कर'नाटक का किस्सा

4 साल का हिसाब मांगने वाले 4 पीढ़ियों का हिसाब दें : अमित शाह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -