'हमारे जवानों को कोई हल्के में नहीं ले', BSF स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोले अमित शाह

'हमारे जवानों को कोई हल्के में नहीं ले', BSF स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोले अमित शाह
Share:

आज यानि रविवार को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसफ अपना 57वां स्थापना दिवस मना रहा है। ऐसे में आज इस मौके पर राजस्थान के जैसलमेर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया। आज इस दौरान परेड का आयोजन हुआ है और अमित शाह ने सलामी ली और मेडल दिए। वहीं इस मौके पर अमित शाह ने कहा, 'आज बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस है। स्थापना के बाद पहली बार आज बीएसएफ का स्थापना दिवस देश की सीमा के जिले में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस परंपरा को जारी रखना चाहिए। ये स्थापना दिवस आजादी के अमृत महोत्सव काल में मनाया जा रहा है।'

गृह मंत्री ने इस दौरान आगे कहा, 'देश भर के पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल और सीएपीएफ के 35,000 से अधिक जवानों ने अलग-अलग जगह पर अपना बलिदान दिया है। बीएसएफ में इसमें अग्रणी है। मैं सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को प्रधानमंत्री जी और देश की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं।'

इसी के साथ उन्होंने कहा- 'प्रधानमंत्री सीमाओं के प्रहरियों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे हैं। मोदी सरकार ने सशस्त्र बलों के परिवारजनों को पूर्ण स्वास्थ्य कवर प्रदान किया गया है, जिसके तहत एक कार्ड के द्वारा परिजन आसानी से इसका लाभ ले सकते हैं। 2014 से देश की सीमाओं की सुरक्षा को गंभीरता से भारत सरकार ने लिया है। जहां-जहां भी सीमा पर अतिक्रमण करने का प्रयास हुआ, हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। हमारी सीमा को और हमारे जवानों को कोई हल्के में नहीं ले सकता, ये संदेश भारत ने दिया है।'

जैसलमेर में BSF स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए अमित शाह, जल्द होगा रोड शो

UP विधानसभा चुनावों में BJP के लिए कैंपेन पर बोलीं कंगना- 'जरूर करुँगी'

नगालैंड: 11 नागरिकों की मौत, अमित शाह ने किया बड़ा एलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -