झांसी में ननों के साथ हुए उत्पीड़न के मामले में बोले गृह मंत्री अमित शाह- इस मामले में शामिल दोषियों को...

झांसी में ननों के साथ हुए उत्पीड़न के मामले में बोले गृह मंत्री अमित शाह- इस मामले में शामिल दोषियों को...
Share:

झांसी: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के झांसी में ननों के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर केरल के सीएम पिनराई विजयन ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। इस चिठ्ठी के उत्तर में गृह मंत्री शाह ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री ने कहा है कि जो लोग झांसी नन उत्पीड़न की घटना में सम्मिलित थे उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। 

दरअसल सीएम विजयन ने चिट्ठी लिखकर बजरंग दल और झांसी पुलिस पर आरोप लगाया था कि झांसी में चार ननों का उत्पीड़न किया गया है तथा यह उत्पीड़न भी उस समय हुआ जब चारों ट्रेन से यात्रा कर दिल्ली से ओडिशा के राउरकेला जा रही थीं। ननों के साथ दो दीक्षार्थी भी थे जो दीक्षा ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने घर वापस जा रहे थे। ट्रेन में बजरंग दल के लगभग 150 कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकाया तथा उनका उत्पीड़न किया।

पत्र में मुख्य्मंत्री ने आगे लिखा है कि झांसी पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के बिना ही ननों तथा दीक्षकों को पहचान पत्र दिखाने के पश्चात् भी ट्रेन से नीचे उतार लिया था। जिसके बाद आला पुलिस अफसर तथा लखनऊ के आईजी के इस केस में मध्य में आने के पश्चात् उन्हें रात 11 बजे पुलिस ने छोड़ा। विजयन ने चिठ्ठी में लिखा है कि इस प्रकार के मामलों से देश की छवि खराब होती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से मांग की थी कि वो इस मामले हस्तक्षेप करें।साथ ही जो इस मामले में अपराधी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं। जिससे इस प्रकार के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।

केरल चुनाव: अमित शाह का हमला, बोले- कांग्रेस एक कंफ्यूज पार्टी

ट्रांसफर-पोस्टिंग में 'घूसखोरी' पर घिरी महाराष्ट्र सरकार, टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट में उद्धव-आदित्य और पवार का नाम

100 करोड़ की वसूली पर घिरी उद्धव सरकार, 4 दशक पहले ऐसे ही बर्खास्त हुई थी शरद पवार की गवर्नमेंट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -