देश की राजधानी दिल्ली में राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 दोपहर 12 बजे पेश किया गया. 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही इस पर सदन में चर्चा शुरू हो गई. बिल पेश करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह शरणार्थियों को हक और सम्मान देने वाला बिल है. करोड़ों लोगों के लिए नागरिकता बिल बड़ी उम्मीद है.
Citizenship Bill : राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, पीएम मोदी ने किया पलटवार
अपने बयान में उन्होंने कहा कि शरणार्थी जिस तारीख से देश में आए हैं उन्हें उसी दिन से नागरिकती दी जाएगी साथ ही उनके कारोबार को भी नियमित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि आप वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. मैं उन सबको कहना चाहता हूं कि जनता ने इसका समर्थन किया है, जनादेश से बड़ा कुछ नहीं होता है.
चिली में गायब हुए विमान की खोज जारी, 30 से ज्यादा लोग थे सवार
इसके अलावा अमित शाह ने कहा कुछ लोग देश की जनता में भ्रम फैला रहे हैं कि यह बिल देश के मुस्लिमों के खिलाफ है. मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि किस तरह से यह बिल भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ है? वही,गृहमंत्री ने कहा किसी के बहकावे में न आएं देश के मुस्लिम. जिस दिन से शरणार्थी देश में आए हैं उन्हें उसी दिन से नागरिकता मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके कारोबारों को भी नियमित किया जाएगा. उन्होने आगे कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की संख्या घटी है. प्रताडि़त लोगों को नागरिकता देने के लिए यह बिल लाया गया है. यह बिल समानता का अधिकार देने वाला है.
सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे को दी 453 पेड़ काटने की इजाजत, इन निर्देशों का करना होगा पालन
सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल: कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा- 'बिल के विरोध का कारण राजनैतिक नहीं'...
नागरिकता संशोधन विधेयक 2019: सड़क से संसद तक विरोध, शिवसेना के बदले तेवर