पीएम मोदी के लेह दौरे पर बोले अमित शाह, कहा- इससे वीर जवानों का मनोबल बढ़ेगा

पीएम मोदी के लेह दौरे पर बोले अमित शाह, कहा- इससे वीर जवानों का मनोबल बढ़ेगा
Share:

नई दिल्ली: चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच पीएम मोदी के लद्दाख दौरे को केंद्र सरकार के मंत्रियों व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने सेना तथा जनता के मनोबल ऊंचा करने वाला कदम करार दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी का लद्दाख दौरा हमारी सेना के वीर जवानों का मनोबल ऊंचा करेगा। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने घायल जवानों से भी मुलाकात कि थी और साथ ही सीमा के हालातों कि जानकारी ली थी। 

अमित शाह ने सैनिकों के साथ पीएम मोदी की कई तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'सामने से नेतृत्व। पीएम मोदी लद्दाख के अग्रिम मोर्चे पर थलसेना, वायुसेना व ITBP के जवानों के साथ। उनका यह दौरा हमारे वीर सैनिकों के मनोबल को ऊंचा करेगा।' इसके अतिरिक्त केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। 

राजनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'इंडियन आर्मी की निगरानी में देश की सीमाएं हमेशा से मजबूत रही हैं। पीएम मोदी का लद्दाख दौरा निश्चित तौर पर सैनिकों का मनोबल ऊंचा करेगा। उनकी पहल बेहद प्रशंसनीय है।' भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वीर भोग्य वसुंधरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता की भावनाओं को शब्द दिया है। निश्चित तौर पर इससे हमारे सैनिकों का मनोबल ऊंचा होगा।' 

GST करदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, विलंब होने पर बहुत कम देना होगा फाईन

सोने की कीमत में आया उछाल, चांदी ने किया​ निराश

सिर्फ 10 सालों में चीन ने हड़प लिया भारतीय बाजार, देश के कोने-कोने में पहुंचा दिया अपना सामान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -