नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की लहर को लेकर विश्वास जताया है. शाह ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत में सभी 8 राज्यों से कांग्रेस की सरकार ख़त्म हो चुकी है और अब वहां एनडीए सरकार चला रही है. अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विश्वास जताते हुए कहा है कि हम पूर्वोत्तर भारत में सभी 21 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
कल पाकिस्तान में होंगे यूएई के शहजादे, 6.2 अरब डॉलर का कर्ज देने का कर सकते हैं ऐलान
पीएम मोदी की लोकप्रियता के बारे में शाह ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत में नरेंद्र मोदीजी की लहर बरक़रार है और यहां हम जोरदार जीत दर्ज करेंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिजोरम में कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य भी कांग्रेस के हाथ से निकल चुका है, जहां कांग्रेस की सरकार थी. हालांकि तीन भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस ने जीत हासिल करते हुए नई सरकार बनाई है.
कुम्भ 2019: श्रद्धालुओं का बीमा करवा सकती है योगी सरकार, मंत्री ने दिए संकेत
छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है, वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है और गठबंधन करते हुए सरकार का गठन किया है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ जहां भाजपा अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुट गई है, वहीं कांग्रेस लगातार महागठबंधन में सभी क्षेत्रीय दलों को साथ लाने का प्रयास कर रही है.
खबरें और भी:-
सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे मुलायम यादव, मैनपुरी सीट से ठोंकेंगे ताल
'अल्टीमेटम' शब्द सुनकर भड़के संजय राउत, भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर कह दी बड़ी बात
झारखण्ड में पीएम मोदी ने लिया वादा, 2022 तक हर देशवासी के सिर पर होगी पक्की छत