नई दिल्ली: मोदी सरकार 2.0 में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दुनिया में शायद ही कोई ऐसा राष्ट्र होगा जिसने आतंकवाद के खिलाफ इतनी लंबी लड़ाई लड़ी होगी. गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अटल और अडिग है.
अमित शाह ने कहा कि, 'अभी-अभी आतंकवाद के संपूर्ण उन्मूलन के लिए पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को हटा कर देश को आतंकवाद और कश्मीर को हमेशा के लिए सुरक्षित करने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है.' अमित शाह ने कहा कि हमें विश्वास है इस एतिहासिक कदम के बाद हम घाटी में पूर्ण रूप से शांति स्थापित कर पाएंगे.
एनएसजी (NSG) के स्थापना दिवस पर सम्बोधन देते हुए अमित शाह ने कहा कि एनएसजी एक स्पेशल फोर्स है और मुझे एनएसजी के वीर योद्धाओं पर बेहद गर्व है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, 'NSG के वीर अफसरों को अभी तक तीन अशोक चक्र, दो कीर्ति चक्र, चार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है और यह दर्शाता है कि देश की सुरक्षा में NSG का योगदान कितना महत्वपूर्ण है.'
नकवी ने भारत को अल्पसंख्यकों के लिए बताया जन्नत, पाकिस्तान पर साधा निशाना
मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर: एक हफ्ते बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, कबूल किया जुर्म
दिवाली के दिन पीएम मोदी करेंगे मन की बात, देशवासियों से मांगे सुझाव