'अखिलेश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए..', मथुरा में सपा अध्यक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला

'अखिलेश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए..', मथुरा में सपा अध्यक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रचार अभियान को धार देने मथुरा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की, वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार में बाहुबली गले में पट्टा डालकर आत्मसमर्पण करते हैं। इन पर जब गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होने लगता है।

अमित शाह ने कहा कि अखिलेश ने कहीं आजम खान तो कहीं मुख्तार अंसारी, ना जाने कितने फैला रखे हैं। अमित शाह ने कहा कि जब आजम खान पर एक्शन लिया गया, तो उन पर इतने मामले लगे कि सीआरपीसी (CrPC) की धाराएँ कम पड़ गईं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सरकारें देखीं हैं। सपा आती थी तो एक जाति के लिए काम करती थी। बसपा आती थी तो दूसरी जाति का काम करती थी। कभी किसी ने इस प्रदेश के विकास का नक्शा नहीं खींचा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी एक जाति की नहीं बल्कि, पूरे समाज की पार्टी है।

सपा-बसपा की परिवारवाद और जातिवादी सियासत पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में काफी समय तक जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण का राज रहा। हालात ऐसे हैं कि सत्ता से हटने के 5 वर्ष के बाद भी अखिलेश यादव के यहाँ नोटों का भंडार मिलता है। अमित शाह ने सपा प्रमुख को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव को कानून-व्यवस्था पर बात करने से पहले चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

पंजाब चुनाव: सिद्धू को घर में ही पटखनी देने का प्लान, अकाली दल ने मजीठिया को बनाया हथियार

टीपू सुल्तान के नाम पर छिड़ा विवाद! BJP के विरोध पर बोले संजय राउत- ये सब इतिहासचार्य इतिहास बदलेंगे?

'मेरे फॉलोवर्स घटा दिए..', राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने कहा- कंपनी की नीतियों पर नज़र डालें..

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -