गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम के माजूली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस से असम को घुसपैठियों से मुक्त कराने को लेकर भी सवाल पुछा है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2016 में, हमने कहा था कि हम एक आतंकवाद-मुक्त, घुसपैठ-मुक्त, विद्रोह-मुक्त और कर्फ्यू-मुक्त असम बनाएँगे।
उन्होंने आगे कहा कि पांच वर्षों बाद, मैं रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए यहां हूं। सर्बानंद जी की सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। राहुल बाबा सहित पूरा विपक्ष हमारी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का इल्जाम नहीं लगा पाया है। सर्बानंद जी ने पारदर्शी सरकार चलाकर असम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। अमित शाह ने आगे कहा कि दुनियाभर के पर्यटक काजीरंगा आ सकते हैं, लेकिन आते कैसे क्योंकि वहां भी बदरुद्दीन अजमल के घुसपैठिये कब्जा जमाकर बैठे थे।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार में अभियान शुरू किया गया और 2 दिन के अंदर सारे घुसपैठिये काजीरंगा से बाहर निकाल दिए गए। 5 सालों में, हमने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री भी माजुली निर्वाचन क्षेत्र से हैं, इसलिए यहां कोई विकास नहीं बचा है।
धोनी के फार्महाउस में उगी सब्जियों के लिए खुला रिटेल काउंटर, खरीदारी करने उमड़ी लोगों की भीड़
रामदास अठावले का अमित शाह को पत्र, कहा- महाराष्ट्र में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर सिंह, बोले- अनिल देशमुख की CBI जांच कराई जाए