नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुपकार समझौते से संबंधित पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि गुपकार गैंग वैश्विक बनता जा रहा है। गृह मंत्री ने साथ ही इस गैंग पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया। शाह ने सोनिया और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या वे इस गैंग का समर्थन करते हैं। उन्होंने गुपकार गैंग पर जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाने का आरोप भी लगाया।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'गुपकार गैंग वैश्विक हो रहा है! वे चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्मू और कश्मीर में दखल दे। गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं? उन्हें भारत के लोगों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।' शाह ने आगे कहा कि, 'कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। वे धारा 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है।'
अमित शाह ने कहा कि भारतीय लोग अब किसी अपवित्र ग्लोबल गठबंधन को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि, 'जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है और आगे भी रहेगा। भारतीय लोग अब हमारे राष्ट्रीय हित के खिलाफ अपवित्र ग्लोबल गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकार गैंग राष्ट्रीय मूड के साथ पानी में रहे या फिर लोग इसे डुबो देंगे।'
नितीश कुमार पर भड़के प्रशांत किशोर, कहा- थके हुए सीएम के लिए तैयार रहे बिहार
कोरोना: दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगी अनुमति
कोरोना के बीच कैसे होगा संसद का शीतकालीन सत्र ? अब तक फैसला नहीं कर पाई सरकार