नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘दूरदर्शी’ बताया है. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि यह भारत की इकॉनमी का ‘स्केल’ बदलने वाला सिद्ध होगा. बजट के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि यह बजट भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के साथ ही आज़ादी के 100वें वर्ष के नए भारत की बुनियाद रखेगा.’
अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत का बजट' कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में पैदा हुए अवसरों का दोहन करके पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि, ‘बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोना महामारी के संकट काल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को प्रदर्शित करता है. राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.9 फीसद से घटाकर 6.4 फीसद करना काफी बड़ी उपलब्धि है.
अमित शाह ने विश्वास जताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत राजकोषीय घाटे को चार फीसद से नीचे लाने में कामयाब होगा. अमित शाह ने कहा कि आज पीएम मोदी ने सहकारिता क्षेत्र में AMT रेट को 18.5 फीसद से 15 फीसद और सरचार्ज को 12 फीसद से 7 फीसद घटाकर, दशकों तक सहकारिता क्षेत्र के साथ हो रहे अन्याय को खत्म करके उसे बाकी क्षेत्रों के बराबर लाने का कार्य किया है.
'मोदी सरकार ने खोले दिल्ली पुलिस के हाथ..', बजट में किया भारी-भरकम रकम का आवंटन
केजरीवाल बोले- पंजाब में बनना चाहिए धर्मान्तरण विरोधी कानून, दिल्ली में इसी मुद्दे पर चुप्पी
सिद्धू ने 6 महीने से खुद नहीं भरा 4 लाख का बिजली बिल, पंजाब में फ्री बिजली का वादा कर रही कांग्रेस