नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस समय हिरासत में हैं। उन्हें लगातार हिरासत में रखे जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसपर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में रखा गया है। उमर और महबूबा को हिरासत में रखे जाने के प्रश्न का उत्तर देते हुए अमित शाह ने एक निजी चैनल से बातचीत में बताया कि, 'उनको PSA के तहत अभी हिरासत में रखा गया है।'
इस बयान वाले वीडियो को भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उमर और महबूबा जम्मू कश्मीर की मुख्य पार्टियों के नेता हैं जिन्हें पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म किए जाने से पहले हिरासत में लिया गया था। उमर के पिता और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर लगे PSA को हटा लिया गया है। फारूक तीन बार राज्य के सीएम रह चुके हैं और वर्तमान में श्रीनगर से सांसद हैं।
आपको बता दें कि PSA के तहत सरकार किसी व्यक्ति को बगैर ट्रायल के छह महीने से दो साल की समयावधि के लिए हिरासत में रख सकती है। जब इन नेताओं को हिरासत में रखने को लेकर सवाल पुछा गया तो शाह ने कहा कि, 'धारा 370 को हटाने के बाद जब घटना ताजी थी, तब निश्चित तौर पर आवाम के लिए यह झटका था जो कि सामान्य है। यदि कोई उकसाने का प्रयास करता है, तो जाहिर है कि स्थिति को नियंत्रित करने में समस्या होगी।'
विधानसभा चुनावः पीएम मोदी आज हरियाणा तो राहुल गांधी महाराष्ट्र में करेंगे चुनावी सभा
हरियाणा में राहुल गाँधी ने किया चुनाव प्रचार, भाजपा और RSS पर जमकर किया प्रहार
चुनावी सभा में छलका आज़म खान का दर्द, बोले- ये गैरत हमें लेकर डूब गई दोस्तों...