मुंगेर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा प्रचार अभियान के दौरान बालाकोट एयर स्ट्राइक के संदर्भ में विपक्ष पर निशाना साधा है और उनका कहना है उस हमले के बाद ''दो जगह मातम था. एक पाकिस्तान में वहां होना भी चाहिए. जबकि दूसरा राहुल बाबा और महागठबंधन वालों के यहां. महागठबंधन पर जोरदार निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि उधर पाकिस्तान के आतंकवादी मरे और उसमें आपके चेहरे का नूर क्यों गायब हुआ? क्या ममेरे, चचेरे भाई लगते हैं?''
अमित शाह ने आज कहा कि, ''पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर तोपें लगा दी थी, सेना लगा दी, चौकसी भी बढ़ा दी. लेकिन मोदी भी 56 इंच के सीने वाले हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने एयर फोर्स को कार्रवाई की लिए आदेश दिया और एयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए.
शाह ने मनोमहन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 10 साल यूपीए की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग में 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपये दिये गए थे. वहीं एनडीए की सरकार द्वारा पांच साल में 6 लाख 6 हजार करोड़ से भी ज्यादा रुपये दिये गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''राहुल बाबा हमें पूछते हैं कि हमारी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया. अरे राहुल बाबा हमें तो सिर्फ पांच साल हुए हैं. कांग्रेस की सरकार ने तो 55 साल राज किया. तो बताओ उन्होंने बिहार के लिए क्या किया.''
झारखंड के लोहरदगा में बोले पीएम मोदी- ये लहर नहीं ललकार है
BJP के 'राज' कांग्रेस के साथ, नाम के आगे से फिर हटाया 'चौकीदार'
राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष को ना लड़ने दिया जाए चुनाव
वाराणसी : मोदी के खिलाफ ताल ठोंक सकती है प्रियंका, 29 अप्रैल को काल भैरव मंदिर में करेंगी पूजा