काशी तमिल समागम में शामिल होंगे अमित शाह, निकाय चुनाव की तैयारियों को भी देंगे धार

काशी तमिल समागम में शामिल होंगे अमित शाह, निकाय चुनाव की तैयारियों को भी देंगे धार
Share:

वाराणसी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 दिसम्बर को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के दौरे पर आ रहे हैं। वह यहां जारी तमिल समागम के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही निकाय चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रितिनिधियों के साथ निकाय चुनाव पर विचार-विमर्श करेंगे। भाजपा की क्षेत्रीय इकाई शाह की मीटिंग को लेकर तैयारी में लग गई है। अभी स्थान का चयन नहीं हुआ है, किन्तु सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष और सर्किट हाउस में संभावना तलाशी जा रही है।

गुलाब बाग (सिगरा) स्थित भाजपा दफ्तर में सोमवार (12 दिसंबर) की देर शाम क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने मीटिंग में कहा कि काशी की गरिमा के अनुरूप जिस तरह संगमम् के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाया। उसी तरह 16 दिसंबर के समापन सत्र को भी यादगार बनाना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में 13 और 14 को जिले के 21 तथा महानगर के 13 मंडलों में बैठकें होंगी। जिसमें हर बूथों से कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को आने की अपील की गई।

वहीं काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमित शाह शामिल होंगे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में हो रहे कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री भी संगमम् के समापन समारोह के गवाह बनेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, बाबा विश्वनाथ की नगरी के गरिमा के अनुरूप काशी-तमिल संगमम के उद्घाटन में सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हम लोगों ने सफल बनाया था। उसी तरह 16 दिसंबर के समापन सत्र को भी यादगार बनाना है।

कश्मीर पर इस्लामी देशों के संगठनों ने दिया विवादित बयान, भड़का भारत

मेघालय में सीएम ममता ने बजाया ढोल, वन रक्षकों द्वारा मारे गए लोगों के परिजनों को दी मदद

Video: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 'टूटी' कांग्रेस, आपस में लड़े कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -