अमित पर लग चूका है म्यूज़िक चुराने का आरोप

अमित पर लग चूका है म्यूज़िक चुराने का आरोप
Share:

बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड सिंगर अमित त्रिवेदी आज अपना 39वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 08 अप्रैल 1979 को अमित का जन्म मुंबई में हुआ था. ना सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों में, अमित ने कई टीवी एड ब्रेक्स में भी अपना संगीत दिया है. अपने कॉलेज के दिनों से ही अमित को म्युज़िक के प्रति बड़ा लगाव था, उस समय वह अपने कॉलेज के एक बैंड से जुड़े हुए थे जिसका नाम 'ॐ' था.

अपनी शोहरत के बीच अमित त्रिवेदी को एक ख़ास दौर से गुज़ारना पड़ा. एक समय ऐसा आया था जब अमित त्रिवेदी पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. आरोप था कि उन्होंने ब्रिटिश संगीतकार का म्यूज़िक चोरी किया है. दरअसल, अमित ने अपनी फिल्म 'लुटेरा' का थीम सॉन्ग तैयार किया था, जो हुबहु ब्रिटिश संगीतकार रेचेल पार्टमेन के संगीत के मेल खा रहा था.

अमित ने बताया कि, "पहले यह धुन किसी और गाने के लिए बनाई थी. लेकिन 'लुटेरा' के निर्देशक विक्रमादित्य को यह इतनी अच्छी लगी. उन्होंने कहा कि इसे फिल्म का थीम संगीत बनाते हैं. जैसे ही यह रिलीज हुआ तो यूट्यूब वगैरह पर मैंने लोगों के कमेंट पढ़े कि अमित त्रिवेदी चोर है. यह धुन तो रेचेल पॉर्टमैन की है." अमित ने आगे बताया कि, "यह सब पढ़कर मैं तो हिल गया, विक्रम और फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप भी चकरा गए. फिर हमें समझ आया कि दरअसल रेचेल के गीत 'वन डे' की शुरुआती धुन का नोट वैसे तो अलग है लेकिन एक आम आदमी अगर उसे सुने तो वह एक जैसा लगेगा."

इस मामले को सुलझाने और अपने ऊपर लगे आरोपों को हटाने के लिए अमित ने रेचेल के घर फोन किया और ईमेल भी किया. रेचेल की तरफ से कोई रेस्पॉन्स न मिलने के कारण यह मामला यही ख़त्म हो गया.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

हैप्पी बर्थडे टू अमित त्रिवेदी

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में मिका ने गाए भाईजान के गाने

'हिचकी' की सफलता ने तय किया रानी मुखर्जी का आगे का सफर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -