कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ बच्चन, नानावटी हॉस्पिटल में हुए भर्ती

कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ बच्चन, नानावटी हॉस्पिटल में हुए भर्ती
Share:

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने स्वयं ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्हें उपचार हेतु मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले बिग बी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

इसके बाद शनिवार रात करीब 11 बजे अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे अस्पताल में एडमिट किया गया है. अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं. परिवार और स्टाफ की भी कोरोना जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे नजदीक आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपना टेस्ट करा लें."

एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन को कोरोना के काफी कम लक्षण दिख रहे हैं. उन्होंने शुरुआती लक्षण नज़र आते ही अपनी कोरोना जाँच करा ली है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके अन्य टेस्ट किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि 'महानायक' बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आने वाले हैं. इसके साथ ही बिग बी आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आए  थे. 

 

JIO में निवेश बड़ा, चार कंपनियों ने लगाई 30 करोड़ से अधिक की रकम

दो विधायकों को कोरोना ने किया संक्रमित, संपूर्ण ऑफिस हुआ सील

नई बुलंदी पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, टूट गए अभी तक के सभी रिकॉर्ड

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -