बॉलीवुड और सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनिया भर में इनके कई फैंस हैं और इनके जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाइयाँ और शुभकामना आती हैं जिन्हें देखकर अक्सर वो भावुक भी हो जाते हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपनी करियर में इतनी फ़िल्मी की हैं और इतना नाम कमाया है कि आज की जेनेरशन भी उनकी दीवानी है. उनकी एक्टिंग में आज भी उतना ही दम है जितना पहले था, ये तो आपने हल ही की फिल्मों में देखा ही होगा.
अमिताभ बच्चन के इन डायलॉग्स ने उन्हें बनाया सदी का 'शहंशाह'
इसके अलावा अमिताभ के फैंस उनके बारे में बहुत सी बातें जानना चाहते हैं जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं जाना होगा. आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपने आज तक नहीं जाना होगा. चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ बेहतरीन बातें.
* अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था. लेकिन साथी कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनका नाम बदलकर अमिताभ कर दिया.
* इसके अलावा उनका सरनेम भी बच्चन नहीं था, बल्कि उनका सरनेम श्रीवास्तव था पर उनके पिता हरिवंश राय ने अपना पेन नेम बच्चन रख लिया जिसके बाद ही अब तक चला भी आ रहा है.
* वह भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहते थे लेकिन बॉलीवुड की ओर आ गए. इसके अलावा उन्होंने अपनी जॉब शराब बनाने वाली एक कंपनी शॉ वॉलेस में भी की.
फिल्म 'ठग्स आॅफ..' में सिर्फ इतने मिनिट के लिए दिखेंगी कैटरीना
* अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में डेब्यू 'सात हिंदुस्तानी' से किया था जो उनकी पहली और आखिरी 'ब्लैक एंड वाइट' फिल्म थी.
* लगातार 12 फिल्में फ्लॉप देने के बाद अमिताभ की सबसे हिट फिल्म रही 'ज़ंज़ीर' जिससे उनके करियर की शुरुआत हुई. मज़ेदार बात ये है कि 20 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने अपना नाम विजय ही रखा.
* अमिताभ बच्चन का आज 76 वां जन्मदिन है लेकिन वहीं उनके फैंस और वो साल में दो बार जन्मदिन मनाते हैं. इसका कारण है 'कुली' फिल्म में हुआ हादसा और जब उस हादसे उबरे तो उनके फैंस उनका दूसरा जन्मदिन मनाने लगे.
* अमिताभ बच्चन की खास बात ये है कि वो शाकाहारी हैं और साथ ही शराब भी नहीं पीते. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में काम जरूर करते हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड शब्द पसंद नहीं आता. ये भी एक अजीब ही बात है.
बॉलीवुड अपडेट्स..
अचानक KBC के मंच पर गूंजी एक आवाज और अमिताभ की आंखों में आ गए आंसू