ट्वीट कर अमिताभ ने की सोशल मीडिया की तारीफ़, कहा- 'दुनिया की नई पावर...'

ट्वीट कर अमिताभ ने की सोशल मीडिया की तारीफ़, कहा- 'दुनिया की नई पावर...'
Share:

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाली अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आप देखते ही होंगे कि वह ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के हिस्सों को शेयर करते रहते हैं और यह उनके फैंस को बहुत पसंद हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसमें वे सोशल मीडिया की बढ़ती ताकत के बारे में बात कर रहे हैं. जी हाँ, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने साफ किया कि सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी के अहम हिस्से के तौर पर शुमार हो चुका है और कहीं ना कहीं ये लोकतंत्र के चार स्तंभों की श्रेणी में जाकर खड़ा हो गया है. इसी के साथ सोशल मीडिया के सहारे पिछले एक दशक में कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय घटनाओं पर जबरदस्त फर्क पड़ा है. हम यह कह सकते हैं शायद यही कारण है कि अमिताभ बच्चन ने इस प्लेटफॉर्म की पावर को स्वीकारा है.

जी हाँ, हाल ही में अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''सोशल मीडिया को दुनिया की नई पावर के तौर पर देखा जा रहा है और कुछ बुद्धिजीवी सर्कल में ये पांचवे धड़े के रूप में देखा जा रहा है जिसमें मीडिया चौथा स्तंभ है और लोकतंत्र के तीन स्तंभ तो हम जानते ही हैं. हालांकि अब आप सोशल मीडिया पर कुछ भी अभिव्यक्त करने से पहले थोड़ा सावधान रहें क्योंकि आज के दौर में हल्की से हल्की बात को लेकर भी मुद्दा बनाया जा सकता है और विवाद खड़ा किया जा सकता है.''

आप सभी को पता ही होगा कि ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन के 37 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, 30 मिलियन से अधिक फेसबुक पर लाइक्स हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं वह आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ नया और पुराना शेयर कर देते हैं.

ज्या बच्चन पर जमकर भड़का यह राज्यसभा सदस्य, कहा- 'अपने पति से जुम्मा-चुम्मा....'

किडनी ट्रांसप्लांट की अफवाहों पर भड़के बाहुबली के भल्लालदेव, कहा- 'ऐसा कुछ नहीं...'

Pagal Song : अपने नए गाने पर इतने व्यू देखकर रैपर बादशाह भी हुए पागल..

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -